spot_img

वध के लिए ले जा रहे 11 गौवंशो को पुलिस ने पकड़ा

spot_img
spot_img

पुलिस को देख चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

करण्डा। पिकअप वाहन पर लाद कर वध के लिए ले जाये जा रहे 11 गोवंशों को करण्डा थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ने चोचकपुर तिराहे के पास पिकअप वाहन संख्या यूपी 67 एटी 8718 को रोका गया तो वाहन चालक, वाहन को छोड़कर खेत में कूदकर भाग गया।

पिकअप वाहन में दो गाय, दो साड़ व सात बछड़े क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए पशुओं को गो आश्रय स्थल दाखिल किया गया। वाहन का स्वामी सुरेन्द्र पुत्र जोखू प्रसाद निवासी रघुनाथपुर खुरहुजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली का निवासी है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल,उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव मय टीम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page