spot_img

रेल पटरी किनारे मिला छात्र का शव हत्या या आत्महत्या

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जमानियां (गाजीपुर)। घर से दो दिन से घर से लापता मच्छरमारा गांव निवासी निरंजन (18) का शव मंगलवार की सुबह दरौली व मोहम्मदपुर गांव के बीच अप लाइन किनारे मिला।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।युवक के कमर के नीचे का भाग मौके से नहीं मिला।स्वजन ने युवक के हत्या का आशंका जताया है।
निरंजन हाई स्कूल का छात्र है।बीते 16 मार्च की शाम से ही घर से लापता था।स्वजन युवक का खोजबीन कर रहे थे।मंगलवार की सुबह दरौली व मोहम्मदपुर गांव के बीच अप लाइन किनारे ग्रामीणों ने युवक का आधा शव देखा जबकि निचला हिस्सा नहीं था।सूचना पर पुलिस पहुंची और निचले भाग का खोजबीन की लेकिन नहीं पता चला।शव को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची।स्वजन गर्दन में लाकेट व कपड़ा देख शव की पहचान निरंजन के रूप में किये।निरंजन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।पिता सरघु बिंद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है।पुत्र का शव रेलवे पटरी किनारे मिलने की जानकारी जब मां आरती को हुई तो वह बेसुध हो गई।महिलाओं ने उन्हें ढांढस बंधाया।ग्रामीणों की भीड़ घर पर जुट गई।स्वजन सहित ग्रामीण इस बात से हैरान थे कि निरंजन के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसका शव रेलवे पटरी किनारे मिला।बड़े पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि निरंजन दो दिनों से लापता था।मोबाइल भी स्विच ऑफ था।आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे पटरी पर रख दिया होगा।कमर के नीचे का हिस्सा जानवर उठा ले गए होंगे।हालांकि यह तो पुलिस के जांच में सामने आएगा कि निरंजन के साथ क्या हुआ है।थाना निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि युवक ने पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर लिया है।रेलवे के मेमो से यह जानकारी मिली है।शव को कब्जे में लिया गया है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page