spot_img

राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई

spot_img
spot_img
spot_img

सैदपुर (गाजीपुर)। राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, गाजीपुर में महान विचारक, दार्शनिक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके आदर्श युवाओं को आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनील कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन सेवा, त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जिनका अनुकरण कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अंग्रेजी श्री राम रूप ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ. साधना मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page