spot_img

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

spot_img
spot_img

गाजीपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत श्रेणीवार धनराशि वितरित की जाती है। जिसमें प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर 5000.00, द्वितीय श्रेणी में 01 वर्ष के टीकाकरण पूर्ण होने पर 2000.00, तृतीय श्रेणी में कक्षा 01 में प्रवेश लेने पर 3000.00, चतुर्थ श्रेणी कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर 3000.00, पंचम श्रेणी में कक्षा 09 में प्रवेश लेने पर 5000.00, षष्टम श्रेणी में 10वीं/12वीं उर्त्तीण करके दो वर्षीय या अधिक अवधि के डीपलोमा कोर्स/स्थानान्तक प्रथम वर्ष में प्रवेश पर 7000.000 दिया जाता है। पात्रता की शर्ते- आवेदक की दो से अधिक संतान नही होना चाहिए, यदि दो पुत्रिया है तो दोनों को लाभान्वित किया जायेगा, आवेदक की आय अधिकतम 03 लाख वार्षिक से कम हो। आवेदन की प्रक्रिया- बालिका स्वयं(यदि व्यस्क हो) माता, पिता अभिभावक आवेदक हो सकते है, आनलाईन आवेदन कामन सर्विस केन्द्रो/साइबर कैफे स्वयं के स्माट फोन या कम्प्यूटर आदि के माध्यम सेhttps:mksy.up.gov.in पर लार्गिन करके आवेदन करें। अधिक जानकारी के जिला प्रोबेशन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page