spot_img

महिला पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

spot_img
spot_img

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय संस्कृत परिषद द्वारा किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार सामूहिक और एकल, नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत किया। एकल गायन में अनामिका कृष्ण, पूजा कुमारी,स्नेहा वर्मा एवं सोनाली वर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। समूह नृत्य में आर्या राय, आसना पाण्डेय, सोनम, अंकिता, रिमझिम, संजना आदि के साथ ही रेंजर ग्रुप की छात्राओं का प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा। एकल नृत्य में अर्चिता, सोनी, पायल, खुशी गुप्ता, शिमू राय, शांति सोनी, रेशमा खातून, शालू आदि ने प्रतिभाग किया। यह समस्त कार्यक्रम वार्षिकोत्सव 2025 को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा स्नेहा वर्मा ने किया तथा जज की भूमिका में डॉ. सारिका सिंह, डॉ.संगीता मौर्य एवं डॉ. नेहा कुमारी उपस्थित रहीं। सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है तभी पूर्णता आएगी। अध्ययन के साथ-साथ आपको किसी ने किसी एक कला से अवश्य जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. शिवकुमार ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि आपकी प्रस्तुति शानदार है। गीत संगीत के माध्यम से किसी भी भाव या संदेश को आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में संगीत विभाग की छात्राओं ने विशेष योगदान दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page