spot_img

भारतीय लोकवाणी पार्टी के (व्यापार प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष बने शिवम वर्मा

spot_img
spot_img


सैदपुर। भारतीय लोकवाणी पार्टी ने शिवम वर्मा (कल्लू सेठ) को गाजीपुर जनपद जिलाध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) गाजीपुर के पद पर नियुक्त किया है। पार्टी के प्रति संविधान के अनरूप अपने दायित्वों का सम्यक रीति से निर्वहन करेंगे एवम पार्टी की सांगठनिक विस्तार करने में महती भूमिका निभाएंगे।भारतीय लोकवाणी पार्टी ने श्री शिवम वर्मा को पार्टी की विचारदृष्टि व कार्ययोजना उपलब्ध कराते हुए यह भी अपेक्षा की है कि वे व्यापारियों के समक्ष आने वाले कठिनाइयों का गहन परीक्षण करते हुए इनके समाधान का प्रयास करेंगे तथा जिले के व्यापार एवं वाणिज्य को समुन्नत करने का प्रयास भी सुनिश्चित करेंगे। इस नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापक रूप से हर्ष व्यक्त किया है तथा शिवम वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page