बिरनो। स्थानीय थाना क्षेत्र के पलिया गांव में गुरुवार सुबह शौच के लिए खेत गए एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रमा गौड़ (35) पुत्र राधेश्याम गोंड के रूप में हुई है। वह खेत में मृत अवस्था में पड़े मिले, जिन्हें पास में पानी भर रहे एक किसान ने देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार चंद्रमा गौड़ नागपुर में रहकर पोकलेन मशीन चलाने का काम करते थे और करीब 25 दिन पहले ही घर आए थे। उनके परिवार में पत्नी मंशा, दो पुत्रियां और एक पुत्र है। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।





