spot_img

बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में सैदपुर में हिंदू संगठन ने जलाया बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला

spot_img
spot_img
spot_img

सैदपुर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार और दो हिंदू युवकों की हत्या के विरोध में गुरुवार को सैदपुर तहसील परिसर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री की तस्वीर सड़क पर रखकर विरोध जताया। इस मौके पर मौजूद संगठन के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में लगातार हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार, उत्पीड़न और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो सीधे तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि प्रदर्शनकारियों का आक्रोश साफ दिखाई दिया। कार्यक्रम के बाद हिंदू संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सैदपुर से मिला और भारत के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए।
साथ ही ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर अविनाश चंद्र बरनवाल, सुमन कमलापुरी, आशु दुबे, गोपाल पाण्डेय, लोकनाथ निषाद, अमित चौरसिया सहित दर्जन लोग रहे हैं।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page