शादियाबाद (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के कस्बा दयालपुर के पास सोमवार को जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर तेज़ रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आजमगढ़ के तरवां स्थित भारथीपुर निवासी अजय राजभर (30) और उनके दोस्त इंद्रजीत राजभर (27) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अजय राजभर अपने दोस्त इंद्रजीत के साथ अपनी बहन पूनम के घर चौकड़ी हंसराजपुर ‘खिचड़ी’ पहुंचाने के लिए जा रहा था। रास्ते में तेज़ रफ़्तार बस ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस का पिछला पहिया दोनों युवकों के सिर पर चढ़ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने चालक सहित बस को पकड़ लिया ।





