spot_img

पाइप में से गैस रिसाव होने की वजह से लगी आग

spot_img
spot_img

नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी स्थित करैला गांव में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय रेगुलेटर पाईप से गैस लीक होने से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उसमें रखा हजारों रुपये कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घंटों बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन महिला जल गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। गांव निवासी रविंद्र बिंद झोपड़ी बनाकर परिवार संग रहता है। शनिवार की सुबह उसकी पत्नी रमावती देवी झोपड़ी के अंदर गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी रेगुलेटर पाइप से गैस रिसाव के चलते आग लग गई और झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया। ये देख महिला घबरा गई और आग बुझाने लगी। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी झोपड़ी दावानल की तरह जलने लगी। देखते ही देखते उसकी दूसरी झोपड़ी भी आग की जद में आ गई। ये देख विवाहिता किसी तरह से बाहर निकली, जिससे उसकी जान बच सकी। लेकिन वो बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद परिजन उसे फौरन लेकन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहीं घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन कुछ बचा नहीं। अगलगी में अंदर रखा 3 कुंतल गेहूं, 5 कुंतल धान, 1 कुंतल चावल, नकदी, रजाई, कंबल, बिस्तर, कपड़े, 2 बक्से, आवश्यक कागज आदि जलकर खाक हो गए। वहीं इस भीषण ठंड में रोटी, कपड़ा व मकान छिन जाने के बाद पीड़ितों का बुरा हाल है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page