गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र स्थित महेगवां गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में लगभग 10 लाख रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी हृदय नारायण सिंह के मकान में चोर पीछे के शौचालय के रास्ते छत पर चढ़े। इसके बाद उन्होंने साड़ी का फंदा बनाकर आंगन में प्रवेश किया और फिर सीढ़ी का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने चार कमरों में सो रहे दर्जनों लोगों के दरवाजों की कुंडी बाहर से कपड़े से बांध दी। इसके बाद, उन्होंने अन्य दो कमरों में रखी गोदरेज अलमारी, दो बक्से और दो संदूक के ताले तोड़ दिए। इनमें रखे लगभग 10 लाख रुपये के कीमती सामान चुरा लिए गए। आधी रात को खट-पट की आवाज सुनकर परिजन जागे। उन्होंने कमरों से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजे नहीं खुले। किसी तरह कमरे खोलकर लोग बाहर निकले, तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। परिजनों ने देर रात ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, देर रात तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शनिवार सुबह घटना की जानकारी गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हुए और चोरी की घटना की निंदा की। इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस छानबीन में जुटी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।





