spot_img

दोहरी हत्याकांड में मृतक के परिजनों को एमएलसी ने दिए पांच पांच लाख का चेक

spot_img
spot_img

सैदपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवारों को बुधवार से एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मृतक के दोनों परिवारों चिलौना कला निवासी अमन चौहान वअनुराग सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष की ओर से पांच-पांच लाख रुपए का चेक दिया।


चिलौना कला में पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशाल सिंह चंचल ने बताया कि उपजिलाधिकारी सैदपुर ने दोनों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। साथ ही प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए शासन से वार्ता करने का वादा किया।मौक़े पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर और तहसीलदार देवेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, वीडियो धर्मेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एमएलसी,उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों को चेक वितरण करते हुए।
spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page