गाजीपुर। थाना दिलदारनगर पुलिस ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर छिपाकर बिहार की तरफ ले जाए जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा । इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, जिसकी
तलाशी लेने पर भूसी की बोरियों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से 20 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम पाउच
तथा 10 पेटी किंगफिशर बीयर, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1, 20, 528 रुपये बताई जा रही है, बरामद की। इसके साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार मौर्य पुत्र स्व. जंग बहादुर मौर्य, निवासी ग्राम सुलतानपुर गौर कोठवार बाजार, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर तथा राकेश कुमार उर्फ सोनू यादव पुत्र दिनानाथ यादव, निवासी पीसी कॉलेज, थाना मुफस्सिल, जनपद बक्सर (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0-251 / 2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चंदेल, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, कांस्टेबल लखपति राम, सुमित सोनी एवं पप्पू यादव शामिल रहे।





