spot_img

जयकरन हत्‍याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मारपीट का बदला लेने के लिए हुई थी हत्‍या

spot_img
spot_img

to

गाजीपुर। थाना मरदह क्षेत्र स्थित ग्राम बोगना में स्व० जयकरन पुत्र स्व० रघुवर राम की रात में पम्प सेट पर सोते समय हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 103(1) बी०एन० एस० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाय़े जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मरदह, उ0नि0 डा० सत्येन्द्र कुमार यादव मय हमराह के द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर हत्या के अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र रामध्यान राही निवासी ग्राम बोगना थाना मरदह जनपद को पलहीपुर मोड़ वाराणसी-गोरखपुर हाइवे से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

विवरण पूँछताछ – अभियुक्त सौरभ से गहन पूछताछ की गयी तो अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि कुछ दिन पहले मुझसे व मृतक जयकरन के पोतों से विवाद व मारपीट हो गयी थी उसके बाद से मृतक मुझे व मेरे परिवार को हमेशा नीचा दिखाता रहता था जिससे मैने बदला लेने के की सोच लिया और उस रात जब वो अपने पम्पिंग सेट पर सो रहा था तो कोहरा व अन्धेरे का लाभ लेकर सोते समय ही खुरपी से ताबड़तोड़ मारा और खुरपी तथा अपने कपड़े छिपा दिया क्योकि मेरे कपड़े पर खून के छींटे पड़ गये थे । अभियुक्त के द्वारा हत्या में प्रयोग की गयी खुरपी (आलाकत्ल) तथा हत्या के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुये कपड़े जिस पर मृतक के खून के छिंटे थे बरामद कराया गया तथा अभियुक्त के जामा तलाशी से एक अदद एन्ड्रायड सैमसंग मोबाईल व 300 रुपया बरामद हुआ। अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page