वाराणसी, जीआरपी पुलिस ने चोरी की 90 मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने रेलवे मे हो रही अपराधिक घटनाओं की नियंत्रण हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई कर रही है. जिसके क्रम में गुरुवार को वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-6,7 पर नाम पट्टिका के पास स्थित स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठे एक युवक के पास रेलवे पुलिस जब पहुंची, तब युवक पुलिस को देख सकपका गया और भागने लगा।
संदेह वस पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और भागने का कारण एवं नाम पता पूछने पर उसने बताया कि मेरा नाम रवि कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 दीपू गोप उम्र 26 वर्ष है जो नि0 रुसपाना गली नटराज गंज मीना बाजार थाना आलमगंज जिला पटना, बिहार का रहने वाला है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 90 मोबाइल और 1950 रूपये नकद बरामद किया गया है. जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 62/25 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।