गाज़ीपुर। बहरियाबाद थाना पुलिस ने चोरी की बाइक और अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता शनिवार को क्षेत्र के उदंती नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस ने अभियुक्त इरफान उर्फ अरमान पुत्र असलम अंसारी, निवासी आराजी कस्बा स्वाद, थाना बहरियाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक बरामद कर लिया। बाइक पर गलत नंबर प्लेट लगा था। उक्त बाइक की चोरी का मामला सैदपुर थाना में दर्ज है। चोरी की बाइक और असल बरामदगी के आधार पर पुलिस में उसका चालान न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया