सैदपुर। थाना खानपुर पुलिस टीम ने 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का नामजद आरोपी खानपुर–सरवरपुर मार्ग पर मौजूद है और ओड़िहार स्टेशन की ओर ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और करीब 400 मीटर पहले ही आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र स्व0 रामसागर, निवासी बहरिया, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर बताया। आरोपी की उम्र लगभग 53 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार कोगिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमे के अतिरिक्त कोई अन्य आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है। गिरफ्तारी में थाना खानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय, हे.का. मनीष सिंह, नगेंद्र कुमार, माधवेंद्र सिंह शामिल रहे।





