सैदपुर। खानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां खड़ी चार पुरानी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में चारों एम्बुलेंस जलकर पूरी तरह राख हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चार बेकार पड़ी एम्बुलेंस लंबे समय से खड़ी थीं। परिसर से गुजर रहे बिजली के तारों में आए दिन स्पार्किंग होती रहती थी। सोमवार को तारों से निकली चिंगारी नीचे खड़ी एक एम्बुलेंस पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास में खड़ी अन्य एम्बुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक चारों एम्बुलेंस जल चुकी थीं।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि ये सभी एम्बुलेंस अनुपयोगी अवस्था में थीं और लंबे समय से परिसर में खड़ी थीं। बिजली के तारों में करंट और स्पार्किंग के कारण यह हादसा हुआ।





