spot_img

एक करोड़ पांच लाख की अवैध हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा

spot_img
spot_img

गाजीपुर। कोतवाली सदर व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने 525 ग्राम नजायज हेरोइन व दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद हेरोइन की अन्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपए बताई गई है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों पन्ना लाल बिन्द पुत्र राजा राम बिन्द निवासी भुतहिया टांड़ थाना कोतवाली सदर गाजीपुर, संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर हालपता पीरनगर गोराबाजार थाना कोतवाली सदर गाजीपुर तथा सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नरायन बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को 525 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ ( हेरोइन) के आधार पर कोतवाली सदर गाज़ीपुर में मादक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त पन्नालाल बिन्द पर सत्रह अपराधिक मामले दर्ज हैं। तस्करों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा मय टीम थाना कोतवाली सदर गाजीपुर तथा उपनिरीक्षक सुरेश गिरी मय टीम थाना एएनटीएफ गाजीपुर शामिल रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page