गाजीपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने सख्त कदम उठाते हुए बिजली विभाग के नंदगंज परिक्षेत्र में तैनात एक अवर अभियंता (जेई) और एक संविदा सहायक लाइनमैन को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारी पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र यादव ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी कि विद्युत संबंधी कार्य के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की प्राथमिक जांच सही पाए जाने पर एंटी करप्शन टीम वाराणसी के निरीक्षक के नेतृत्व में जाल बिछाया गया।
तय योजना के तहत टीम ने कुसमी कला क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नंदगंज विद्युत पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार और संविदा सहायक लाइनमैन प्रमोद यादव को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों को गाजीपुर पुलिस के हवाले कर दिया तथा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी गई है।
इस कार्रवाई के बाद जिले के विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई इस सख्त कार्रवाई से आम जनता में राहत की उम्मीद जगी है और सरकारी विभागों में जवाबदेही तय होने की संभावना बढ़ी है।





