spot_img

अपराध और अत्याचार के खिलाफ धरना

spot_img
spot_img

गाजीपुर। वीर एकलव्य व फूलन देवी यादगार समिति ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और अत्याचार के विरोध में सरजू पाण्डेय पार्क कचहरी में एक दिवसीय धरना दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस धरने में हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष सूरज राम बागी ने राज्यपाल को पत्र भेजकर कई गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की। गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के अमटोरा गांव में शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी हेमलता को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर को भी जला दिया। समिति ने दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। प्रयागराज के कौधियारा थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर को खुशबू बिंद के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया। गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में दबंगों ने धर्मेंद्र बिंद को गोली मारकर घायल कर दिया। करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में 16 नवंबर को रामा बिंद की हत्या के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अयोध्या में एक दलित युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। धरने में शामिल लोगों ने सभी मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द करने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में समिति के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page