spot_img

सैदपुर नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी के ऊपर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

By शुभम सैदपुर

सैदपुर। नगर पंचायत सैदपुर में हो रहे कार्य शाकम्भरी स्वीट हाउस पुराना स्टेट बैंक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए बाजार के मुख्य चौराहे तक सीसी सड़क निर्माण होने वाले है एवं सड़क के दोनों तरफ नाली पर ढक्कन लगाने काम किया जा रहा है। नगर के लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर आरोप लगाया है कि बी. यल. कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर आशीष वर्मा निवासी जमानिया द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी और लिपिक सुरेंद्र सोनकर की मिली भगत से घटिया किस्म के सरिया सीमेंट बालू एवं गिट्टी का उपयोग करके ढक्कन बनाने का कार्य पानी टंकी जलकर प्रांगण सैदपुर में किया जा रहा है। मानक की घोर अनियमितता बरती जा रही है नगर पंचायत के अध्यक्ष व मुख्य अधिकारी को इसके बाबत सूचना दी गई लेकिन अधिकारी मौन है। और इसके मानक का एस्टीमेट की कॉपी मांगी गई उसे देने से भी इंकार कर दिया।

नगर पंचायत के लिपिक पर लगा फोन पर धमकी देने का आरोप

घटिया निर्माण के साथ नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सोनकर पर द्वारा फोन पर मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी के दिए जाने का भी आरोप लगाकर उपजिलाधिकारी को पत्र सोपा गया है।

नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र सोनकर से फोन पर बात की गई तो बताया कि यह आरोप निराधार है हम जैसे छोटे लोग किसी को धमकी नहीं दे सकते हैं राजनीति का शिकार बना रहे हैं हमें

पिछले 2 साल से ही एक ही ठेकेदार को सैदपुर नगर पंचायत का मिल रहा है ठेका

भ्रष्टाचार और धमकी के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी और लिपिक सुरेंद्र बड़े बाबू पर आरोप लगाया गया है, तीनों लोग के मिली भगत से पिछले दो सालों से एक ही फॉर्म B.L कंस्ट्रक्शन जमानिया को ही दिए जा रहे हैं इस बात से यह साफ जाहिर हो रहा है कि नगर पंचायत कर्मचारी अध्यक्ष सभी लोग इस अनियमितता में लिप्त है और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं पत्रक देने वालों में दिनेश सिंह ,अमित कुमार मोदनवाल कुलदीप वर्मा, अमन प्रताप सिंह, अरविंद जायसवाल,वीरेंद्र सिंह यादव, दीपक सिंह यादव रहे।

अधिशासी अधिकारी को वजर्न के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा

भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा वार्ड नंबर 3 का नाली का ढक्कन

वार्ड नंबर तीन मालवीय नगर का नाली का टूटा ढक्कन

सैदपुर नगर के वार्ड नं 3 मालवीय नगर प्रेम नगर कालोनी में
आधा दर्जन से अधिक सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है। इसके टूटने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लोगों ने इस टूटे ढक्कन की शिकायत सभासद व नगर पंचायत में किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसको लेकर नगर के मालवीय नगर के लोगों में भारी रोष है। स्कूल के छात्रों का भी यहां से आना-जाना होता है। किसी बड़े घटने की इन्तजार में है सभासद व नगर पंचायत है।

वार्ड नंबर 3 मालवीय नगर का दूसरा ढक्कन

लोगों का कहना है कि नगर मोहल्ला के पानी निकासी के लिए सीवर की व्यवस्था की गई, लेकिन सीवर लाइनों की हालत बदतर हो चुकी है। मालवीय नगर सहित पूरे नगर में सीवर लाइन का ढक्कन पिछले काफी दिनों से टूटा हुआ है। शिकायत के बावजूद इसकी मरम्मत या ढक्कन को बदलने के लिए संबंधित विभाग कदम नहीं उठा रहा।

वार्ड नं 3 का तीसरा नाली का ढक्कन
spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page