सैदपुर। नगर में रेलवे की जमीन पर दशकों से अवैध रूप से बसे डोम जाति के लगभग 40 परिवार अब मुश्किल में हैं। रेलवे ने सोमवार को इन परिवारों को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 2 सितंबर तक अवैध कब्जा हटाना होगा। यदि वह समय सीमा से पहले नही हटते है, तो रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष भारी पुलिस बल के साथ उन्हें हटाया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस आदेश के बाद डोम बस्ती में काफी हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को दोपहर लगभग 11 बजे, डोम बस्ती के 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे तहसील में धरना देकर तहसीलदार हिमांशु सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि लोग दशकों से वहीं रह रहे हैं और अब कहां जाएं, हमें रहने के लिए कोई ठिकाना दिया जाए। तहसीलदार हिमांशु सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही तहसीलदार ने नगर के लेखपाल को निर्देशित किया कि वह इलाके का निरीक्षण कर अवलोकन करें कि वहां कितने परिवार रह रहे हैं और कितने दिनों से, इसके बाद भीड़ शांतिपूर्ण ढंग से वापस चली गई है।