गाजीपुर। सादात पुलिस टीम शनिवार की रात सवास मोड़ के पास से 12 घंटे के अंदर दो दुष्कर्म आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के पास से दो तमंचा, दों खोखा कारतूस और तीन कारतूस बरामद हुआ। सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म के आरोपी सादात स्टेशन के पास खंढहर में हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी मिलने पर सक्रिय सादात पुलिस टीम दो दुष्कर्म आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। सवास मोड़ के पास दो आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायर झोंका। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सादात भर्ती कराया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सादात के कस्बा वार्ड नंबर नौ निवासी राहुल भरद्वाज और मरदापुर निवासी अरुण यादव बताया। सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सादात थाने में विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।





