खानपुर। अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मंगलवार की देर शाम खानपुर बाजार में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही मृतक के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की। समाजसेवी संतोष गुप्ता ने कहा कि यह एक दुखद और शोकपूर्ण घटना है।
युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में अहमदाबाद प्लेन हादसा में श्रद्धांजलि लोगो द्वारा दिया गया इस अवसर पर अखिलेश मोदनवाल,सुधीर सिंह मुन्ना , जयप्रकाश डाक्टर ,राजेश यादव ,(मास्टर),मदन विश्वकर्मा,चंदन यादव ,और अन्य लोग भी शामिल रहे।