spot_img

शिक्षक के घर दिन में ही लाखों की चोरी, पुलिस को मिली चुनौती

spot_img
spot_img
spot_img

सैदपुर। स्थानीय थाना कोतवाली सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बे से सटे मुस्तफाचक में शिक्षक दंपती के घर दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शिक्षक के घर वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पीड़ित सुविन चन्द मोदनवाल पेशे से शिक्षक हैं, जिनकी तैनाती करंडा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में है, जबकि उनकी पत्नी सैदपुर नगर में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब दोनों पति-पत्नी अपने-अपने विद्यालयों में ड्यूटी पर थे और घर पूरी तरह खाली था।
शाम लगभग 4:30 बजे जब शिक्षिका घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी को तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात व नकदी गायब थी।

यह दृश्य देखकर वे घबरा गईं और तुरंत अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। पीड़ित द्वारा थाना सैदपुर में दी गई तहरीर के अनुसार अज्ञात चोर अलमारी तोड़कर लगभग 30 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 500 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लँगभग पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सैदपुर एवं कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जल्द ही चोरी के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page