spot_img

वसीम बने जिला बॉक्सिंग संघ के कार्यवाहक सचिव

spot_img
spot_img

बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

सैदपुर। गाजीपुर के लंका मैदान के निकट अष्ठभुजी कालोनी स्थित ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स अकादमी में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की आज एक विशेष बैठक आहूत हुई । बॉक्सिंग एसोसिएशन की इस बैठक में पूर्व सचिव दिलीप कुमार सिंह के सेवा समाप्ति के पश्चात् कार्यवाहक सचिव के रूप में वसीम अहमद को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने वसीम अहमद को प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन अगले चुनाव तक वसीम अहमद एसोसिएशन के संचालन करेंगे । स्वागत कार्यक्रम के क्रम में वसीम अहमद ने अध्यक्ष अमित कुमार सिंह का आभार प्रगट करते हुवे कहा कि मैं डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन में पहले भी उपाध्यक्ष का दायित्व सम्हाल चुका हूं इसलिए संघ के मर्यादा व विषय की गंभीरता को बखूबी जानता हुँ , आगे भी जिले में बॉक्सिंग खेल के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा । इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । सयुंक्त सचिव जयहिंद यादव, बॉक्सिंग कोच शशिभूषण सिंह, वर्मा आनंद, हरिओम, ऋषभ यादव, लाला मौर्या, राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद कुमार उपस्थित रहें । अंत मे अकादमी के निदेशक अब्दुल मलिक खांन ने सबका आभार प्रगट किया ।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page