spot_img

मौनी अमावस्या पर ददरी गंगा घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन अलर्ट

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

गाजीपुर । मौनी अमावस्या पर गाजीपुर के दादरी गंगा घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर तकरीबन 10हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सुबह साढ़े 8 बजे तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वही लगातार भारी फोर्स के साथ पेट्रोलिंग कर रहे सीओ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे तक 10 हजार से ज्यादे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके है। अभी भी श्रद्धालुओं के गंगा घाटों पर स्नान करने आने का सिलसिला जारी है। अगर सुरक्षा की बात करें गंगा घाटों पर पुलिस, पीएसी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को भी लगाया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से लाउड हेलर से गंगा में बने बैरिकेडिंग के अंदर ही नहाने की अपील की जा रही है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में नाव से बैरिकेडिंग की गई है और उस नाव पर गोताखोरों की भी तैनाती की गई।श्रीमद् भगवद गीता में मौन को तप कहा गया है। माना जाता है कि इस तिथि पर मौन व्रत रखने से तप के समान पुण्य फल मिलता है। अपनी इच्छाओं पर काबू पाने के लिए युगों से मौन व्रत किया जा रहा है। इस व्रत से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। इससे डिप्रेशन, चिंता और तनाव में कमी आती है। इससे सेल्फ कंट्रोल और सहनशक्ति भी बढ़ती है।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page