सैदपुर। थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में बीते 12 नवम्बर की शाम बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी अरमान अंसारी और भाई इरफान से तमंचे के बल पर नगदी और कीमती जेवर लूट लिए। घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुँचे थे। 2 महीना बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई।
लुटेरों ने बाइक पर पीछा कर किया था हमला
सैदपुर के डहरा कला निवासी अरमान अंसारी का भीमापार में नाज ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान चलाता हैं, वह अपने भाई इरफान के साथ दुकान बंद करके बारह नवम्बर शाम को घर लौट रहा था। सैदपुर भीमापार मार्ग पर जोगी वीर बाबा पुलिया के पास बाइक सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे।
अरमान ने अपनी बाइक की गति बढ़ा दी, लेकिन लुटेरों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर अनियंत्रित कर दिया, जिससे बाइक गिर गई। इसके बाद लुटेरों ने हमला कर दिया।
![](https://bulandnews.com/wp-content/uploads/2025/01/fc0cb98d-a92c-4bee-853a-baa985036626-1024x576.jpg)
लुटेरों ने गहनों से भरा बैग लूटा था
अरमान ने बताया कि बाइक गिरने के बाद एक लुटेरा बाइक की चाबी निकालने लगा, तभी दूसरे ने असलहे के बट से उनके सिर पर हमला कर दिया। उनके भाई इरफान ने गहनों और नकदी से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह एक टेंपो में बैठने में सफल रहे। लेकिन टेंपो चालक ने डर से उसे नीचे उतार दिया। फिर लुटेरों ने इरफान से जेवर और नकदी से भरा बैग लूट लिया और भीमापार की दिशा में भाग गए।
पीड़ित से जब वार्ता की गई तो पीड़ित ने बताया कि सैदपुर के कोतवाल योगेंद्र सिंह ने आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे है कि जल्दी खुलासा होगा दो महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पीड़ित अरमान