चन्दौली। जिले की थाना सैयदराजा पुलिस टीम ने गोकशी करते हुए दो गोतस्कर को पकड़ लिया. वहीं आइसर ट्रक से क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार के रास्ते बंगाल जा रहे 25 जानवरों को मौत के मुंह से सकुशल निकाल लिया। यदराजा पुलिस ने मंगलवार को दोपहर 1: 20 बजे मुखबिर की सूचना पर एनएच 02 हाईवे ग्राम बरठी कमरौर पर स्थित किन्जल रेस्टुरेंट के सामने उत्तरी लेन पर चेकिंग कर एक आईसर ट्रक संख्या UP 15 DT 2696 से कुल 25 गोवंश की बरामदगी कर लिया। मौके से दो शातिर अन्तर्राज्यीय गौतस्करों फरीद खान पुत्र कील खान उम्र करीब 20 वर्ष व देवेन्द्र प्रताप कुशवाहा पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब 19 वर्ष नि0 खुर्माबाद थाना चेनारी जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 6/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उ0नि0- बब्बन सिंह चौहान, हे0का0 विपलेश राय, का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे।