गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि सोमवार को उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह चौकी प्रभारी मण्डी समिति तथा उपनिरीक्षक शिव प्रकाश पाठक चौकी प्रभारी पहेतियां मय हमराह ने चेंकिंग के दौरान रसूलपुर बेलवा हाईबे बीर अब्दुल हमीद गेट के पास से अभियुक्त रवि उर्फ सिकन्दर पुत्र रामजी यादव निवासी अधियारा, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। उस मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना जमनिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्त ओम प्रकाश यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासी डण्डापुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस भी बरामद कर ली। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।