spot_img

गाजीपुर-मऊ बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा: मतेहु चौकी के पास रेलिंग तोड़ पुल पर हवा में लटका ट्रक

spot_img
spot_img
spot_img

आंनद कुमार

मरदह (गाजीपुर): गाजीपुर-मऊ सीमा पर स्थित मतेहु चौकी के पास शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। बिहार से बालू लादकर गोरखपुर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीचों-बीच लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नदी में नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और चालक व खलासी की जान बाल-बाल बच गई।
चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रक (बालू लदा हुआ) बिहार से गोरखपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतेहु चौकी के पास स्थित बॉर्डर पुल पर पहुँचा, सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया। अनियंत्रित होकर ट्रक पुल की सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए बाहर निकल गया और हवा में झूलने लगा।
पुलिस टीम ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई में जुट गई। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक हरीश गौड़ और खलासी नागेंद्र यादव ने बताया कि हादसा अचानक सामने आए वाहन को बचाने के कारण हुआ।
लाखों का नुकसान, बाल-बाल बची जान
इस दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे ट्रक मालिक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, चालक हरीश और खलासी नागेंद्र को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रक थोड़ा और आगे बढ़ता तो वह सीधे पुल के नीचे गिर सकता था, जो जानलेवा साबित होता।

spot_img
spot_img

प्रमुख खबरें

ताज़ातरीन ख़बरें

You cannot copy content of this page