सैदपुर। बीते दिनों सैदपुर नगर के एक कपड़ा व्यवसायी द्वारा थाने में तहरीर देकर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक पर रंगदारी मांगने के आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया। सैदपुर नगर के वार्ड 13 निवासी कपड़ा व्यवसायी रामकुमार बरनवाल ने बीते दिनों स्थानीय थाने में तहरीर दिया जिसमें आरोप लगाया कि क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी अध्यापक यशवंत सिंह कपड़ा लेने के बहाने दुकान में घुस आए और अकारण ही इधर उधर की फोटो खींचने लगे। मना करने पर भी नहीं माने। रंगदारी की मांग करने लगे नहीं देने पर सेल टैक्स, इनकम टैक्स आदि में फसाने की बात कहने लगे। व्यवसायी के इस आरोप के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते 9 सितंबर को अध्यापक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने शनिवार को आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के निर्देश अनुसार जेल भेज दिया गया। सैदपुर थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि व्यवसाय के आरोप अनुसार मामले की जांच कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।















