दिलदारनगर (गाजीपुर)। ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात बड़ी सफलता मिली। डाउन 22971 मुंबई बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के शौचालय व जनरेटर कार के नीचे से कुल 41.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। हालांकि मौके से कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका।
आरपीएफ निरीक्षक गणेश राणा ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि उक्त ट्रेन में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है, जिसे बिहार में चेनपुलिंग कर उतारने की योजना थी। सूचना के आधार पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से 15 मिनट का विशेष ठहराव लेकर रात 11:42 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान कोच संख्या एस-3 व जनरेटर कार से शराब बरामद हुई। शराब ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।





